बड़ा हादसा: पीथमपुर रेलवे ब्रिज निर्माण में लगी क्रेन पलटी, 2 की मौत, कुछ लोगों के दबे होने की आशंका
Thursday, Oct 30, 2025-02:07 PM (IST)
इंदौर/धार(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर के सागौर क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9:30 बजे इंदौर दाहोद रेल लाइन पर ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान एक भारी-भरकम क्रेन पलट गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि क्रेन एक पिकअप वैन पर जा गिरी, जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। कुछ वाहनों के चकनाचूर होने की भी खबर है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि कुछ लोग अब भी क्रेन के नीचे दबे हो सकते हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए और हंगामा करने लगे,इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंचा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। सागौर थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब गर्डर लॉन्चिंग के दौरान क्रेन का संतुलन अचानक बिगड़ गया। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि मलबे में फंसे लोगों को जल्द से जल्द निकाला जा सके। पूरा क्षेत्र इस हादसे से दहशत में है, और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है।

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार रेल प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व ही जिला प्रशासन को सड़क बंद करने के लिए आधिकारिक तौर पर निर्देशित कर दिया था। साथ ही इस तरीके के निर्माण कार्य में पूर्व में ही मीडिया एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से लोगों को सूचित भी किया जाता है ताकि लोग हादसे से बच सके,इसके अलावा काम के दौरान मार्ग को भी बंद रखा जाता है। इसके बावजूद ग्रामीणों ने गाड़ी यहां से निकाली और हादसे की चपेट में आ गए। फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा जल्द ही साईट पर काम शुरू करवाया जाएगा।

