MP में एक दिन में 56 मदरसों की मान्यता रद्द, कांग्रेस विधायक बोले- सरकार वर्ग विशेष को टारगेट कर रही

Wednesday, Jul 31, 2024-12:48 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक ही दिन में मदरसों को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले में संचालित 80 में से 56 मदरसों की मान्यता रद्द कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने यह एक्शन लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, श्योपुर जिले में 80 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे हैं। इनमें 54 मदरसों को राज्य शासन से अनुदान प्राप्त हो रहा है। मदरसों की मान्यता रद्द होने के बाद प्रदेश की सियासत भी तेज हो गई है। भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस कार्रवाई को गलत बताया है।

PunjabKesari

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि भाजपा सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही है और इसलिए वर्ग विशेष को टारगेट कर सिर्फ मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इस बारे में हमने बात की है और जल्द ही मान्यता समाप्त हुए मदरसा संचालकों से मुलाकात करेंगे और ज़रूरी हुआ तो कोर्ट भी जाएंगे।

PunjabKesari

मदरसों की मान्यता रद्द होने के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि मध्य प्रदेश में संचालित सभी सरकारी - प्राइवेट शिक्षण संस्थानों और मदरसों की जांच की जा रही है। जिन संस्थाओं को अनुदान दिया जा रहा है वह क्या काम कर रही है इसकी जांच की जा रही है।

श्योपुर जिले में 80 से ज्यादा मदरसे संचालित हो रहे हैं जिनमें 50 से अधिक मदरसों में किसी तरह की कोई शैक्षणिक गतिविधि को अंजाम नहीं दिया जा रहा है। वहां कोई छात्र नहीं है किसी को पढ़ाया नहीं जा रहा, कई स्थानों पर तो स्कूल ही नहीं मिला। उन संस्थाओं के द्वारा अनुदान भी लिया जा रहा था। जांच के बाद उन सभी मदरसों की मान्यता रद्द की गई है। हमारी सरकार माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News