सीहोर में धर्मांतरण! धर्म परिवर्तन करने से बीमारी ठीक होने का किया दावा! BJP विधायक बोले- अपराधी के हाथ पांव तोड़े जाएंगे
Thursday, Oct 30, 2025-02:35 PM (IST)
सीहोर (धर्मेंद्र राय): मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बरखेवोड़ी गांव में देर रात धर्मांतरण को लेकर बवाल मच गया। धर्मांतरण की खबर सुनते ही स्थानीय विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए आरोपियों के मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के रहने वाले होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने अभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना की तहकीकात कर रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ संदिग्ध धार्मिक गतिविधियाँ बताई जा रही थीं, जिस पर उन्होंने VHP और बजरंग दल के नेताओं को सूचना दी। संगठन के कार्यकर्ता समय पर मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़कर थाने ले आए। दोनों संगठनों ने कहा है कि वे धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई और पूछताछ जारी
कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर प्राथमिक तौर पर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों के पास से मिले दस्तावेजों व बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। मामले का पूरे घटनाक्रम, आरोपियों की पहचान और आरोपों के प्रमाण जुटाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।
विधायक का विवादित बयान- सख्त कानून और सख्त कार्रवाई की चेतावनी
सीहोर के BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मामले पर कड़ा बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुओं को धर्म बदलने के लिए फंसाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। विधायक ने यह भी कहा कि भविष्य में और सख्त कानून लाने पर विचार हो रहा है, जिनमें 10 साल से अधिक की सजा का प्रावधान शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कथित अपराधियों के खिलाफ कठोर रुख अपनाने की बात कही।

