पिकनिक मनाने गए इन दो युवकों ने दी मौत को मात, देखें वीडियो

6/28/2018 6:28:58 PM

श्योपुर : मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश से बाद बाढ़ की स्थिती बन गई। ऐसे में दो युवक बारिश के बाद उफनी अमराल नदी में फंस गए। जिसके बाद उन्हें पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सकुशल नदी से बाहर निकाला। दरअसल तालिब और प्रेम नाम के दो युवक पिकनिक मनाने अमराल नदी के मौ डूंगरी पिकनिक स्पॉट पर आए थे। इस दौरान यहां तेज बारिश से बाढ़ की स्थिती बन गई और दोनों युवक नदी के बीच चट्टान पर फंस गए।
PunjabKesari

स्थानीय लोगों ने नाजुक स्थिती को देखते हुए इसकी जानकारी पुलिस और आपदा प्रबंधन को दी। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बचाया। नदी के पानी का बहाव इतना तेज था कि जरा सी चूक दोनों युवकों की जान पर भारी पड़ सकती थी। इस दौरान एसडीएम आरबी सिंडोस्कर और कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया मौके पर मौजूद रहे।

PunjabKesari

रेस्क्यू में चिंताजनक बात यह रही कि जिस आपदा प्रबंधन की टीम को ऐसे कामों का प्रशिक्षण दिया जाता है उसके सदस्य दूर से मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे। पुलिस जवानों ने जैसे-तैसे करके दोनों दोस्तों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News