सतना के लाल ने किया कमाल, 3 दिन में फतह की 4 ऊंची चोटियां, दुनिया भर में रोशन किया भारत का नाम

Monday, Jul 21, 2025-02:55 PM (IST)

सतना (अनमोल मिश्रा) : मध्यप्रदेश के सतना के प्रख्यात पर्वतारोही रत्नेश पांडेय ने लद्दाख क्षेत्र में मात्र तीन दिनों में 20,000 फीट से ऊंची चार पर्वत चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। उन्होंने हर चोटी पर भारत और सतना का ध्वज गर्व से फहराते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

PunjabKesari

रत्नेश पांडेय ने ग्यामा कांगरी ईस्ट (6,108 मी.), कीगर री (6,100 मी.), यालुंग नोंग 1 (6,050 मी.) और यालुंग नोंग 2 (6,080 मी.) की चोटियां फतह की। रत्नेश पांडेय ने बताया कि अत्यधिक बारिश और भारी बर्फ़बारी जैसी कठोर परिस्थितियों में टीम के लिए यह पर्वतारोहण अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।

PunjabKesari

एक भीषण हिम तूफान ने उनके तंबू को तेज़ हवाओं और बर्फबारी के कारण ढहा दिया। ऐसी विकट परिस्थितियों में भी डटे रहने और पुनः आरोहण करने के जज़्बे का श्रेय रत्नेश अपने माउंट एवरेस्ट के अनुभव और अपनी टीम को देते हैं।

PunjabKesari

उन्होंने स्टेंजिन लापु, दावा शेर्पा और अब्दुल कयूम के अद्भुत सहयोग को इस सफलता का आधार बताया। उन्होंने बताया कि पूरी टीम ने संयम बनाए रखा, जीपीएस की मदद से एक निचले गांव तक टीम सुरक्षित पहुंची और मौसम साफ़ होने के बाद पुनः चढ़ाई शुरू की। यह अभियान पूरी तरह आत्मनिर्भर अल्पाइन शैली में पूरा किया गया। जो दृढ़ता, टीमवर्क और कार्य कौशल को दर्शाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News