लुकआउट नोटिस का खौफ, जारी होते ही सौरभ शर्मा ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका

Thursday, Dec 26, 2024-04:47 PM (IST)

भोपाल : लोकायुक्त छापेमारी में करोड़पति निकले मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। लुकआउट नोटिस जारी होने की खबर लगते ही दुबई में बैठे सौरभ शर्मा ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई है। सौरभ ने गिरफ्तारी से बचने के लिए भोपाल कोर्ट में पिटीशन लगाई गई है।

सौरभ शर्मा की इस जमानत याचिका पर कल विशेष न्यायधीश राम प्रसाद मिश्र के न्यायालय में सुनवाई होगी ग्वालियर के अधिवक्ता राकेश पाराशर उसकी पैरवी कर रहे हैं।  बता दें कि सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो चुका है। ऐसे में एयरपोर्ट पर देखते ही उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। इससे बचने के लिए सौरभ ने पहले ही अग्रिम जमानत याचिका दायर कर दी।

बता दें कि लोकायुक्त टीम को छापेमारी में सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर से 7.98 करोड़ रुपये की चल संपत्ति मिली है, जिसमें 2.87 करोड़ रुपये नकद और 234 किलोग्राम चांदी शामिल है। इसके अलावा भोपाल के जंगल में लावारिस कार में से 10 करोड़ कैश और 52 किलो सोना भी मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News