भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष पर लगे यौन शोषण के आरोप! चाचा बोला- चाची को भी नहीं बख्शा
Monday, Sep 15, 2025-05:52 PM (IST)

बेमेतरा (ममता वंशी) : छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस समय एक बड़ा विवाद सामने आया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया पर गंभीर आरोप लगे हैं। प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया पर बेरला ब्लॉक की एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए है। वहीं उनके चाचा ने भी चाची का यौन शोषण करने की बात कही है। हालांकि राहुल टिकरिया ने इन सब आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है।
युवती का आरोप
युवती का कहना है कि राहुल टिकरिया ने उनसे लगातार अश्लील तरीके से बातचीत की और व्यक्तिगत संबंध बनाने का दबाव डाला। युवती का कहना है कि जब वह 12वीं की छात्रा थी जो राहुल उनके स्कूल में आया था और कोई फार्म भरने के बहाने उनके फोन नंबर ले गया था। इसके बाद राहुल ने उस छात्रा को रात को मिलने बुलाया था। इतना ही नहीं राहुल उससे निजी तस्वीरों की मांग करता था। बार बार मना करने के बाद भी राहुल ने उसे रात को मिलने बुलाया। उसका यौन शोषण किया। पीड़िता का कहना है तब वह नाबालिग थी। लेकिन अब बालिग हो गई है राहुल शादी से मुकर गया है। पीड़िता का दावा है कि शिकायत करने के बावजूद पार्टी संगठन या वरिष्ठ नेताओं ने कोई कार्रवाई नहीं की।
परिवारिक विवाद का आरोप भी
इसी बीच राहुल टिकरिया के चाचा भी मीडिया के सामने आए और उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाया। उनका कहना है कि राहुल टिकरिया ने उनकी पत्नी से भी ग़ैर संबंध बनाए, जिसकी वजह से परिवार में गंभीर कलह और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
इन आरोपों के सामने आने के बाद राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। स्थानीय लोग और राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि यदि एक संगठन का शीर्ष पदाधिकारी ऐसे विवादों में फंसता है तो यह पार्टी की छवि पर गहरा असर डाल सकता है।
राहुल टिकरिया बोले- मुझे फंसाने की कोशिश कर रही कांग्रेस
वहीं राहुल टिकरिया ने कहा है कि जब से मैं प्रदेश अध्यक्ष बना हूं, मेरे ऊपर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस चरित्र हनन पर उतर आई है। कभी किसी के जरिए तो कभी किसी के जरिए मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस बौखला गई है। लेकिन सब मामलों को 3-4 साल पुराने बता रहे हैं और कोई भी मामले पुख्ता नहीं है। ऐसे आरोपों के खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।
जनता की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आरोप सच साबित होते हैं तो पार्टी को तत्काल सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। “युवा मोर्चा के अध्यक्ष पर ऐसे गंभीर आरोप पार्टी के लिए बड़ी शर्मनाक स्थिति है, इस पर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।” । अब सबकी नज़र इस बात पर टिकी है कि भाजपा संगठन इस मामले में क्या कदम उठाता है और राहुल टिकरिया खुद इन आरोपों पर क्या सफाई पेश करते हैं।