इंदौर में शर्मनाक वारदात: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, आरोपी अकील गिरफ्तार..
Saturday, Oct 25, 2025-12:32 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): महिला क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो खिलाड़ी शहर में डरावनी घटना का शिकार हुईं। होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे जा रही खिलाड़ियों के साथ खजराना रोड पर बाइक सवार युवक ने पीछा किया और एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ।
घटना के तुरंत बाद खिलाड़ियों ने सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को SOS सिग्नल और लाइव लोकेशन भेजी। कुछ ही मिनटों में मामला ऑस्ट्रेलिया और भारत की सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच गया।
एमआईजी पुलिस ने धारा 74 और 78 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी अकील को गिरफ्तार किया। आरोपी खजराना निवासी है और उसके खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना से शहर की सुरक्षा तैयारियों की पोल खुल गई। होटल रेडिसन ब्लू के आसपास सुरक्षा केवल कागजों में नजर आई; न महिला अफसर तैनात थीं, न पर्याप्त पुलिस बल।
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने इंटेलिजेंस टीम को फटकार लगाई और विजयनगर, एमआईजी, खजराना, परदेशीपुरा और कनाडिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई। जांच में पता चला कि खिलाड़ी अकेले बाहर निकली थीं और रास्ते में कोई सुरक्षा नहीं थी।
एसीपी हिमानी मिश्रा और एसआई निधि रघुवंशी ने खिलाड़ियों से मिलकर बयान दर्ज किए। खिलाड़ियों के आवेदन के अनुसार, बाइक सवार युवक शराब के नशे में था और बार-बार उन्हें छूने की कोशिश कर रहा था। स्थानीय व्यक्ति की सूझबूझ से बाइक का नंबर नोट हुआ और आरोपी पकड़ा गया।
यह घटना इंदौर की अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा छवि पर बड़ा धब्बा है और स्थानीय प्रशासन के लिए चेतावनी बनकर सामने आई है।

