अजित पवार के दुखद निधन पर भावुक हुए शिवराज चौहान, भरे मन से कहा-उनसे गहरा रिश्ता था, महाराष्ट्र के लिए ''काला दिन''

Wednesday, Jan 28, 2026-07:53 PM (IST)

(डेस्क): महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। लोगों को विश्वाश नहीं हो रहा है कि अजित पवार अब उनके बीच में नहीं है। आम आदमी से लेकर राजनीतिक गलियारों में इस निधन से दुख व्याप्त है।

पवार के निधन से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बेहद दुखी

वहीं अजित पवार के असमय निधन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बेहद दुखी हैं और भावुक हो गए हैं। हालांकि शिवराज चौहान राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं लेकिन जैसे ही उन्हें ये दुखद खबर मिली वो अपनी भावुकता पर कंट्रोल नही रख पाए । शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अजित पवार के साथ उनकी काफी गहरे और नजदीकी रिश्ता था, अजीत पवार का निधन महाराष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है।

अपने दुख को व्यक्त करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा- 'मन में आज एक दर्द और पीड़ा है। अजित पवार महाराष्ट्र के ऐसे नायक जो हमेशा प्रासंगिक रहे।  भगवान उनकी दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और उनके परिवार इस भारी पीड़ा को सहने की क्षमता दे।

शिवराज चौहान ने महाराष्ट्र के लिए बताया 'काला दिन'

शिवराज सिंह चौहान ने अजीत पवार की असमय हुई मौत को महाराष्ट्र के लिए 'काला दिन' बताया है। शिवराज चौहान ने कहा कि अजीत पवार ने महाराष्ट्र के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए बहुत से काम किए हैं। इस दुखद मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अजित पवार से उनके गहरे रिश्ते रहे हैं। पवार उनके मित्र थे। उनकी दुखद मौत को याद करते करते शिवराज चौहान भावुक होते नजर आए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News