ईद उल मिल्दुन्नबी के जुलूस में लगे सर तन से जुदा के नारे, 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Tuesday, Sep 17, 2024-12:04 PM (IST)

श्योपुर (जेपी शर्मा) : श्योपुर शहर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में कुछ असामाजिक लोगों द्वारा सीताराम मंदिर के सामने सर तन से जुदा के विवादित नारे लगाए और मंदिर के पास पटाखें फोड़े गए। जिसका वीडियो भी सामने आया है।  ईद उल मिलादुन्नबी के जुलूस का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें घर के सामने रोड़ पर पटाखें फोड़े जा रहे हैं। इसी बात को लेकर हिंदू संगठन भड़क गए और श्योपुर कोतवाली का घेराव किया और संबंधित व्यक्तियों पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

PunjabKesari

वहीं दूसरी तरफ ईद मिलादुन्नबी पर सर तन से जुदा नारे लगाते वक़्त ड्यूटी पर तैनात 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एक एएसआई एक दीवान और दो आरक्षक पर यह कार्रवाई की गई है।

PunjabKesari

वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही धर्म विरोधी नारे लगाने वाले 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News