उत्तराखंड व एमपी में भी SP-BSP का गठबंधन, सीटों के बंटवारे में BSP हावी
Monday, Feb 25, 2019-04:15 PM (IST)

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में गठबंधन के साथ समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी एक पायदान पर और आगे बढ़ी है। दोनों पार्टियां कभी उत्तर प्रदेश का अंग रहे उत्तराखंड के साथ ही मध्यप्रदेश में भी साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी।
उत्तराखंड में भी गठबंधन
बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड में भी गठबंधन किया है। इसके तहत वहां की पांच सीटों पर बंटवारा भी हो गया है। उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी एक सीट पर लड़ेगी, जबकि बसपा चार लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी उतारेगी। समाजवादी पार्टी यहां पौढ़ी गढवाल में अपना लोकसभा प्रत्याशी उतारेगी।
मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी टीकमगढ़, बालाघाट व खुजराहो में अपने प्रत्याशी को उतारेगी। उत्तर प्रदेश की 80 सीट में बसपा 38 तथा सपा 37 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने पर सहमत हैं।