टीआई की बीच सड़क पर खड़ी गाड़ी के कारण जाम में फंसे SSP, गुस्से से हुए लाल, तुरंत किया लाइन अटैच!
Saturday, Oct 18, 2025-11:41 AM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में धनतेरस की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार रात एसएसपी धर्मवीर सिंह अचानक महाराज बाड़ा पहुंचे, लेकिन वहां उन्होंने देखा ट्रैफिक जाम और लापरवाही का मंजर।
मौका ऐसा था कि…
दौलतगंज से महाराज बाड़ा तक ट्रैफिक जाम
कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद नहीं
दोपहिया वाहन रॉन्ग साइड से आ-जा रहे थे
टीआई शिवकुमार शर्मा की कार बीच सड़क पर खड़ी
एसएसपी ने किया सख्त एक्शन
टीआई और उनके स्टाफ को बिना ड्यूटी के सिविल ड्रेस में खड़े पाए जाने पर लाइन अटैच कर दिया गया है।
एसएसपी ने फटकार लगाई:
"जब पुलिस खुद सड़क पर नियम तोड़ती है, तो आम लोगों से नियम पालन की उम्मीद कैसे की जा सकती है?"
सड़कों पर अफसरों की कारों का तांडव
सराफा बाजार की मुख्य सड़क पर आधे से ज्यादा वाहन अफसरों की निजी गाड़ियाँ
दीपावली सीजन में ट्रैफिक जाम की मुख्य वजह
एसएसपी ने आदेश दिया, सभी वाहनों को तुरंत हटाया जाए और सख्त पार्किंग नियम लागू हों
SSP ने दी चेतावनी
धनतेरस और दीपावली के दौरान किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जाम या भीड़ नियंत्रण में कमी पाए जाने पर जिम्मेदारों पर तुरंत कार्रवाई होगी।