चलती थार अचानक बीच सड़क पर बन गई आग का गोला, प्रॉपर्टी डीलर ने कूदकर बचाई जान
Saturday, Oct 18, 2025-12:11 PM (IST)

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में शुक्रवार की शाम अग्रसेन चौक पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चलती थार कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कार में सवार प्रॉपर्टी डीलर अभय लहरे और उनके दोस्त ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
देखते ही देखते थार कार आग के गोले में तब्दील हो गई, जिससे घंटेभर तक ट्रैफिक ठप रहा। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, अभय लहरे अपने दोस्त के साथ रिश्तेदारों को दिवाली की मिठाई बांटकर लौट रहे थे। तभी थार के बोनट से धुआं उठने लगा। उन्हें अंदाजा नहीं था कि बड़ा खतरा मंडरा रहा है। पीछे से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने इशारा कर चेताया, जिसके बाद दोनों युवक गाड़ी से कूद गए। कुछ ही सेकंड में कार आग की लपटों में घिर गई।
तकनीकी खराबी से लगी आग
प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या स्पार्किंग से थार में आग लगी। दिवाली की भीड़भाड़ के बीच घटना से मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन कार की कीमत लाखों में थी और वह राख में तब्दील हो गई।
VIDEO वायरल:
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर जलती थार और उसे काबू करने में जुटे फायर ब्रिगेड कर्मियों का दृश्य साफ देखा जा सकता है।