रायसेन में सड़क ठेकेदार की दादागिरी के आगे विभाग बेबस, हरी-भरी पहाड़ियों का अवैध खनन करके बिगाड़ दिया नख्शा

Tuesday, Oct 07, 2025-10:21 PM (IST)

रायसेन (शिवलाल यादव): रायसेन में मेहगांव, चोपड़ा, ताजपुर सूर में हरी-भरी पहाड़ियां आए दिन कंक्रीट में तब्दील होती जा रही हैं।  एक सड़क कंपनी के ठेकेदार द्वारा तहसील रायसेन के मेहगांव, ताजपुर सूर,कौड़ी मोरी बारला की पहाड़ी आसपास की हरी-भरी पहाड़ियों को काटने से न केवल प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है, बल्कि भविष्य में भू-क्षरण और जलसंकट की स्थिति भी निर्मित हो सकती है।

PunjabKesari

पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इसी तरह अवैध खनन चलता रहा तो आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र बंजर हो जाएगा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जिला खनिज विभाग से मांग की है कि अवैध मुरम उत्खनन पर तुरंत रोक लगाई जाए। लोगों का कहना है कि विभाग को अलग-अलग स्थानों से घेराबंदी कर कार्रवाई करनी होगी, तभी अवैध खननकर्ताओं पर शिकंजा कसा जा सकेगा और राजस्व की हानि रोकी जा सकेगी।

PunjabKesari

ठेकेदार द्वारा किसानों से खेत में  कुआं तालाब बनाने का एग्रीमेंट करके उसमें से कोपरा मुरम बड़े पैमाने पर भसुआ निकाल कर बाईपास फोरलेन सड़क में लगाई गई है। यह अभी का मामला नहीं है बल्कि पिछले डेढ़ साल से यह अवैध उत्खनन का खेल चल रहा है और जिम्मेदार विभाग के अधिकारी बजाय कार्रवाई के आंखें मूंदे बैठे हुए हैं। लापरवाही का आलम यह है कि लगभग चार दर्जन से भी कि ज्यादा जानलेवा गड्ढे खेतों में बन चुके हैं। जिसमें बारिश का पानी लबालब भरा हुआ है। जो इनमें नहाते समय बच्चों के डूबने का  खुला न्यौता दे रहे हैं।

PunjabKesari

सूचना तंत्र से बच निकलते हैं अवैध कारोबारी....

अवैध उत्खनन करने वालों ने आसपास के क्षेत्रों में अपने लोगों को तैनात कर रखा है। बाहर से आने वाले वाहनों की सूचना तुरंत खननकर्ताओं तक पहुंच जाती है। जिसके चलते विभागीय टीम के पहुंचने से पहले अवैध कारोबारी भाग निकलते हैं। यही वजह है कि कई बार शिकायतें होने के बाद भी कार्रवाई अधूरी रह जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध उत्खनन को लेकर कई बार गांव में विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई है। विरोध करने वालों पर खननकर्ताओं द्वारा दबाव बनाया जाता है।

क्या कहते हैं जिला खनिज अधिकारी

जिला खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल का मामले पर कहना है  कि अवैध मुरम कोपरा मिट्टी उत्खनन को लेकर शीघ्र ही कार्रवाई होगी। इसकी तथ्यात्मक जानकारी एकत्रित की जाएगी। ठेकेदार चाहे कितना भी रसूखदार क्यों न हो कार्रवाई का डंडा चलकर रहेगा।

फिलहाल सबंधित क्षेत्र से इन दिनों अवैध मुरम उत्खनन का धंधा बेखौफ अंदाज में चल रहा है। खनिज विभाग और प्रशासन की अनदेखी अवैध मुरम मिट्टी कोपरा खुदाई का धंधा बेखौफ धड़ल्ले से चल रहा है।जिला प्रशासन, वन महकमे और जिला माइनिंग विभाग के अधिकारियों की अनदेखी जुर्माना कार्रवाई के अभाव में एक सड़क कंपनी ठेकेदार का यह कारोबार बेरोक टोक चल रहा है।

ठेकेदार की सल्तनत मेहगांव से लेकर विदिशा सीमा क्षेत्र में फैली

ठेकेदार की सल्तनत मेहगांव से लेकर विदिशा सीमा क्षेत्र में फैली हुई है।ठेकेदार और उनके गुर्गों की क्षेत्र में दादागिरी चल रही है।वह गुंडागर्दी के दम पर पहाड़ियों को बड़ी-बड़ी पोकलेन, जेसीबी मशीन से समतल करने में दिन-रात जुटे हुए हैं। आसपास की हरी भरी पहाड़ियां अब मैदानों में तब्दील हो चुकी हैं। लिहाजा अब देखना है कि जिला खनिज विभाग के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News