भारत में बड़ा धमाका करने निकले थे ISIS आतंकी, ISIS के झंडे, मास्क और लैपटॉप मिला, सीरिया से लेते थे आदेश"
Friday, Oct 24, 2025-04:04 PM (IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत दिल्ली से गिरफ्तार दो आतंकी अगर समय रहते नहीं पकड़े जाते, तो देश में बड़ी तबाही मच सकती थी। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, ये दोनों आतंकी दिल्ली के साउथ ज़ोन और पब्लिक प्लेस को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे।
पकड़ा गया आतंकी अदनान खान, जिसे 2024 में एटीएस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। अदनान खान वही है, जिसने ज्ञानवापी विवाद पर आए फैसले के बाद जज को धमकी दी थी।
तलाशी में ISIS के कपड़े, झंडे, मास्क, लैपटॉप और पेन ड्राइव बरामद हुई हैं।
आतंकियों ने ‘Muslim Brotherhood’ नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ था — जिसमें ये लोग सीरिया बैठे अपने हैंडलर को हर गतिविधि की रिपोर्ट भेजते थे।
शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों आतंकी ऑनलाइन कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े हुए थे और दिल्ली-भोपाल में ब्लास्ट की योजना पर काम कर रहे थे।
अगर ये ऑपरेशन वक्त रहते नहीं होता —
तो त्योहारों के बीच देश एक बड़ी वारदात का गवाह बन सकता था।

