BJP सांसद ने क्रेन ऑपरेटर को मारा थप्पड़, Video आया सामने, मामूली सी बात पर सांसद ने खोया आपा
Friday, Oct 31, 2025-02:33 PM (IST)
सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में बीजेपी सांसद गणेश सिंह एक विवाद में घिर गए हैं। दरअसल, ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक क्रेन ऑपरेटर को मंच पर थप्पड़ मार दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये है सतना के भाजपा सांसद श्री गणेश सिंह जी जो नगर निगम के साधारण कर्मचारी को थप्पड़ मार रहे है।भाजपाई सत्ता के मद में मदहोश है अहंकार चरम पर है परन्तु समय सबका इलाज कर देता है रावण का अहंकार टिका नहीं इनका कहा टिकेगा। pic.twitter.com/EhyKmu1GTG
— सच्चिदानंद मिश्रा (@M8Sachchidanand) October 31, 2025
जानकारी के मुताबिक, घटना सेमरिया चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल की है। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के बाद सांसद गणेश सिंह माल्यार्पण के लिए पहुंचे थे। उन्हें हाइड्रोलिक क्रेन से ऊपर उठाया गया था, लेकिन नीचे उतरते समय मशीन अचानक झटके से रुक गई, जिससे सांसद कुछ देर हवा में लटके रह गए। जैसे ही क्रेन नीचे आई, सांसद ने गुस्से में ऑपरेटर को बुलाकर थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि ऑपरेटर का नाम भी गणेश है। घटना के वक्त भाजपा कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य लोग मौजूद थे। अचानक हुई इस हरकत से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
वहीं, वहां मौजूद लोगों ने पूरा मामला मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद पहले ऑपरेटर का हाथ पकड़कर खींचते हैं और फिर उसके गाल पर थप्पड़ जड़ देते हैं। इस घटना पर अब लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, कुछ ने सांसद के व्यवहार को अनुचित बताया है, तो कुछ ने इसे सुरक्षा में चूक करार दिया है।

