क्या हो गया आज की लड़कियों को? जिस प्रेमी के लिए घर से भागी वो नहीं आया, तो अंजान लड़के से रचाई शादी, 7 दिन बाद लौटी घर

Friday, Aug 29, 2025-05:23 PM (IST)

इंदौर : इंदौर की गुजराती कॉलेज की छात्रा श्रद्धा तिवारी, जो 7 दिन से रहस्यमयी तरीके से लापता थी, अब दुल्हन के रूप में सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि श्रद्धा ने जिस युवक से शादी की है, उसका नाम तक वह कुछ घंटे पहले तक नहीं जानती थी। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए हैं। श्रद्धा ने कहा है कि मैंने अपनी मर्जी से उससे शादी की है।

बता दें कि 22 अगस्त को घर से अचानक गायब हुई श्रद्धा आखिरी बार लोटस चौराहे पर CCTV में कैद हुई थी। पुलिस की कई टीमें लगातार तलाश में जुटी थीं। जांच में उसके प्रेमी सार्थक का नाम सामने आया। परिजनों के मुताबिक, उन्हें सार्थक पसंद नहीं था। श्रद्धा की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने सार्थक से पूछताछ की तो सार्थक ने बताया कि श्रद्धा से उसकी बातचीत कुछ दिनों से बंद है।

PunjabKesari

रेलवे स्टेशन से शुरू हुई नई कहानी

श्रद्धा ने पुलिस को बताया कि वह घर छोड़कर रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां सार्थक को बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। निराश श्रद्धा ने जान देने का फैसला कर लिया। तभी ट्रेन में उसकी मुलाकात करणदीप नाम के इलेक्ट्रीशियन से हुई।

करणदीप कॉलेज में कई बार बिजली सुधारने आया था, लेकिन दोनों की कभी बातचीत नहीं हुई थी। ट्रेन में अचानक हुई मुलाकात ने उनकी जिंदगी बदल दी। श्रद्धा और करणदीप ने बातचीत के बाद एक-दूसरे को अपनाने का फैसला किया और महेश्वर के मंदिर में शादी कर ली।

PunjabKesari

श्रद्धा का बयान

सिंदूर लगाए थाने पहुंची श्रद्धा ने मीडिया से कहा- "मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। सार्थक को बुलाया था लेकिन वह नहीं आया। मैंने जान देने की सोची थी, तभी करण ने मुझे बचाया। मैंने पूछा कि क्या वो मुझसे शादी करेंगे और उन्होंने हां कर दी। अब मैं उनके परिवार के साथ खुश हूं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News