पति के सामने ही डॉक्टर को ‘खुश’ कर रही थी पत्नी, मौके पर पहुंची पुलिस भी देखकर रह गई दंग
Tuesday, Jan 20, 2026-07:05 PM (IST)
मंदसौर : मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो रहा है। दरअसल, पति पत्नी के जिस रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है। जिले के एक कपल ने मजाक बना दिया। जहां पति की मौजदूगी में पत्नी डॉक्टर दोस्त के सामने कुछ ऐसा कर रही थी कि पुलिस ने तुरंत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया।
मामला मंदसौर जिले के दलौदा थाना क्षेत्र की है। जहां अंबिका नगर रहने वाले सुनील पंवार के किराए के मकान में रहने वाला कपल को एक अन्य के साथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पति पत्नी कमरे में मुजरा जैसी अवैध गतिविधियां कर रहा था। तेज आवाज आने से आस पड़ोस के लोग परेशान हुए और पुलिस को शिकायत की।
मौके पर पहुंची पुलिस अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई। बिल्डिंग के अंदर देर रात तेज आवाज में फिल्मी गाने 'बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूं' और 'मुझको राणा जी माफ करना' बजाए जैसे गाने बज रहे थे और महिला वेटनरी डॉक्टर रमेश भील के साथ नाच रही थी। जबकि पति वहीं कमरे में मौजूद था। पुलिस ने तुरंत तीनों को हिरासत में लिया और दूसरे दिन कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने शांति भंग करने के आरोप में महिला के पति और उसके दोस्त रमेश भील को जेल भेज दिया है जबकि महिला को समझाइश देकर रिहा कर दिया गया।

