थिएटर में महिला के साथ बदतमीजी, मॉल में लगे CCTV कैमरों में हुई पूरी घटना कैद, पति और बेटे के साथ भी....

Friday, Oct 24, 2025-03:22 PM (IST)

भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं रहा। गुरुवार रात एक महिला के साथ सूर्या मॉल में छेड़छाड़ का मामला सामने आया। जब महिला ने विरोध किया तो दबंगों ने उसके पति और बेटे पर हमला कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से भी बदमाशों ने मारपीट की। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।

सूत्रों के मुताबिक, 22 अक्टूबर की रात दुर्ग निवासी एक महिला अपने परिवार के साथ मूवी देखने मॉल पहुंची थी। इसी दौरान ट्रांसपोर्टर सुजीत साव ने सीट में बैठने के बहाने महिला के साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर बदमाशों ने थिएटर के बाहर निकलते ही महिला के पति और बेटे को पीटना शुरू कर दिया। मॉल में लगे CCTV कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपियों को पकड़ा, लेकिन थाने लाने के बाद भी उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए — एक का हाथ फ्रैक्चर हुआ, जबकि दूसरे की उंगली टूट गई।

पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया सुजीत साव (49), सुजीत कुमार (32), शिवपूजन कुमार (20), सागर साव (29) और जिगर साव (28)। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला और उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News