बुजुर्ग को मुसलमान समझकर बेरहमी से पीटा, सड़क किनारे मिला शव, BJP की पूर्व पार्षद के पति पर आरोप

5/21/2022 2:28:54 PM

नीमच(मनीष बागड़ी): मध्यप्रदेश के नीमच में एक बुजुर्ग को एक शख्स के द्वारा लगातार थप्पड़ मारने का एक अमानवीय वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बुजुर्ग को लगातार थप्पड़ जड़े जा रहे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि चाटे मारने वाला व्यक्ति कहते हुए नजर आ रहा है कि तेरा नाम क्या मोहम्मद है? जावरा से आया है? चल तेरा आधार कार्ड बता। मार खाने वाला बुजुर्ग कहते हुए नजर आ रहा है कि 200 रुपये ले लो। खास बात यह कि वीडियो में पीड़ित बुजुर्ग की लाश लावारिस रुप में सड़क पर मिली। दरअसल, यह घटना मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा की है। जिस बुजुर्ग को थप्पड़ मारे जा रहे हैं वह बुजुर्ग रतलाम जिले के सरसी निवासी भंवरलाल चत्तर जैन है। भंवरलाल की उम्र 65 हैं और वह मानसिक रूप से कमजोर है। हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से एक दिन पूर्व इस बुजुर्ग का मनासा पुलिस द्वारा फोटो जारी किया गया था। जिसका शव रामपुरा रोड मारुति शोरूम के पास मिला था। जिसकी पहचान भंवरलाल जैन के रुप में हुई है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मृत का भाई और गांव के लोग बड़ी संख्या में मनासा थाने पर एकत्रित हो गए। उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। मनासा पुलिस ने मारपीट करने वाले की पहचान कर ली है। मारपीट करने वाला आरोपी दिनेश पिता बोथलाल कुशवाह है, जो मनासा के काछी मोहल्ले का ही रहने वाला है। जो भाजपा का पूर्व पार्षद पति बताया जा रहा है। पुलिस ने पूरे मामले में 302 आईपीसी के धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मनासा टीआई के एल दांगी ने बताया कि इस में और भी जांच की जा रही है तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं जिसके बाद और भी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। वही कांग्रेस के युवा नेता जीतू पटवारी ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News