मैं अपने भाई से मिलने आई हूं...BJP कार्यलय पहुंची उमा भारती, खंडेलवाल से की चर्चा
Tuesday, Nov 18, 2025-04:33 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान): मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचीं। यहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की और गौ-संरक्षण एवं गौ-संवर्धन को लेकर विस्तार से चर्चा की। उमा ने इस दौरान साफ कहा कि गाय सिर्फ धार्मिक भावना का विषय नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी हैऔर इसके लिए सरकार, संगठन व समाज को संयुक्त रूप से प्रयास करना होंगे।
"अपने भाई और प्रदेश अध्यक्ष से मिलने आई हूं"
उमा भारती लंबे समय बाद जब प्रदेश कार्यालय पहुंचीं तो मुस्कुराते हुए बोलीं कि वह अपने भाई और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मिलने आई हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार कार्यालय आ चुकी हैं और यहां आकर हमेशा घर जैसा माहौल महसूस होता है।
गौ-संरक्षण पर विस्तृत चर्चा
मुलाकात के दौरान उमा भारती ने गायों के संरक्षण एवं संवर्धन पर कई अहम बिंदु उठाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में गाय की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए इसके संरक्षण के लिए सरकार, संगठन और समाज के बीच समन्वय को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने सुझाव दिया कि गौ-शालाओं को अधिक सक्षम बनाया जाए और गो-पालन को बढ़ावा देने वाली योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।
उमा भारती के सुझावों को गंभीरता से ले रहा संगठन- खंडेलवाल
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि उमा भारती ने गौ-संवर्धन से जुड़े कई सार्थक सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार इन सुझावों से सहमत हैं, और कई बिंदुओं पर काम पहले से जारी है। खंडेलवाल ने स्पष्ट किया कि उमा के सुझाव संगठन प्रमुख के तौर पर उनके लिए महत्वपूर्ण हैं और इन्हें प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।
सुझावों पर अमल करेगी सरकार
खंडेलवाल ने बताया कि उमा भारती ने अपने सुझाव मुख्यमंत्री को भी सौंपे हैं और सरकार इन्हें लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। मध्य प्रदेश सरकार गो-पालन को बढ़ावा देने, गौ-शालाओं को मजबूत बनाने और बेहतर व्यवस्थाएं तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

