भाजपा के पास नहीं थे मेट्रो का प्लान बनाने के पैसे: कमलनाथ

7/4/2022 12:47:04 PM

भोपाल (विवान तिवारी): मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamanath) ने 'घोषणावीर' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) पर निशाना साधा है। कमलनाथ (kamalnath) ने कहा कि भोपाल के वीआईपी रोड के लिए 300 करोड़ रुपए मैंने ही 1991 में आवंटित किए थे। जब मैं केंद्र में पर्यावरण मंत्री था। उसी समय भोपाल (bhopal) के बड़े तालाब की सफाई शुरू हुई थी। जब मैं शहरी विकास मंत्री था। इसके अलावा बाबू लाल गौर राज्य के शहरी विकास मंत्री थे, तो मैंने उनसे कहा था कि हमारे मध्य प्रदेश में भी मेट्रो होनी चाहिए। बाबूलाल गौर (babulal gaur) ने मुझसे कहा था कि हमारे पास तो मेट्रो की रिपोर्ट बनाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। तब इस परियोजना को मैंने शुरू कराया था। जब मैं मुख्यमंत्री बना, तब मेट्रो (metro in madhya pradesh) का काम शुरू हुआ था।

'घोषणावीर' मुख्यमंत्री ने क्या किया?: कमलनाथ

कमलनाथ (kamalnath) ने भरी सभा में कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (madhya pradesh cm) को चुनौती देता हूं कि मैं इस मंच से बता रहा हूं कि मैंने 15 महीने की सरकार ने क्या-क्या काम किया है। आप भी इस मंच पर आकर बताएं कि 18 साल में आपने भोपाल के लिए और प्रदेश के लिए क्या किया है? 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News