Chhatarpur: भाई के खेत पर पालतू जानवर पहुंचे तो वृद्ध पर भाई का कातिलाना हमला, कान कटा
Sunday, Apr 16, 2023-11:53 AM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में भाई पर भाई का हमला करने का मामला सामने आया है। जहां घायल वृद्ध किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम टपरियन की है। जहां एक वृद्ध के पालतू जानवर/मवेशी उसके भाई की जमीन/खेत पर पहुंचे तो उसके ही भाई को नागवार गुजरा फिर भाई ने नाराज होकर उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वृद्ध का कान कट गया।
भाई के मवेशी अपने खेतों में घुसता देख बेकाबू हुआ दूसरा भाई
जानकारी के मुताबिक टपरियन गांव निवासी 60 वर्षीय गोरे गौंड़ अपने मवेशियों को चरा रहा था। इसी दौरान उसके मवेशी उसके भाई रामस्वरूप गौंड़ के खेत पर पहुंच गए। जब गोरे गौंड़ मवेशियों को हांकने गया तो उसके भाई रामस्वरूप ने धारदार हथियार से गोरे गौंड़ पर हमला कर दिया। इस हमले में गोरे गौंड़ का कान कट गया है, इसके साथ ही उसे और भी चोटें आई हैं। घटना के बाद घायल गोरे गौंड़ को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घायल के मुताबिक वह अभी अस्पताल में अपना ईलाज करा रहा है तो वहीं मामले की थाने में रिपोर्ट की जायेगी।

