बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, इलेक्ट्रिक वायर नीचे छोड़ा, चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौत

6/30/2022 7:33:30 PM

सिंगरौली(अनिल सिंह): सिंगरौली के गोंदवाली में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जहां कर्मचारियों की लापरवाही के कारण करंट की चपेट में आने से लगभग एक दर्जन पशुओं की एक साथ मौत हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारियों की इस लापरवाही को लेकर स्थानीय किसानों में गुस्सा है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 7 बजे खराब मौसम के वक्त गोंदवाली के त्रिमूला कंपनी के पास ही विद्युत कर्मचारियों के द्वारा इलेक्ट्रिक वायर को नीचे करके छोड़ दिया गया था। कई शिकायत के बावजूद भी विभाग के द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया और आज करंट की चपेट में आने से 10 पशुओं की मौत हो गई इन बेजान पशुओं की मौत का सबसे बड़ा जिम्मेदार बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हैं जिन्होंने मौके रहते गंभीरता से लोगों की शिकायत नहीं ली अन्यथा ऐसा हादसा नहीं होता। फिलहाल ग्रामीण किसान इस मामले को लेकर कलेक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर जाने की बात कह रहे हैं और जिम्मेदार विद्युत कर्मियों पर कार्यवाही की गुहार लगा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News