10 फीसदी महंगा हुआ टेंपो व टैक्सी का सफर

9/15/2018 11:49:51 AM

ग्वालियर  : रीजनल ट्रांसपोर्ट अथोरिटी (आरटीए) ने शहर के अंदर चल रहे टेंपो, टैक्सी व कैब का किराया निर्धारित कर दिया है। किराए में 10 फीसदी की वृद्धि की गई है। टेंपो में सफर करने वालों को पहले तीन किमी के लिए 5 की जगह अब 6 रुपए किराया देना होगा यानी लोगों को अब एक रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। तीन किलोमीटर के बाद एक रुपए प्रति किमी के हिसाब से किराया देना होगा। नए किराए को लागू कर दिया गया है। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि होने से किराए में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है। शहर में करीब 20 हजार लोग ऑटो व टेंपो में सफर करते हैं।
PunjabKesari
वर्ष 2014 में ऑटो व टेंपो का किराया बढ़ाया गया था, उस वक्त डीजल 54 रुपए लीटर था। चार साल में 21 रुपए डीजल पर बढ़ गए हैं, लेकिन ऑटो व टेंपो का किराया नहीं बढ़ा। डीजल महंगा होने से संचालक घाटा बता रहे हैं। आरटीओ को किराया बढ़ाने का प्रस्ताव टेंपो व ऑटो यूनियन ने सौंपा था। यूनियनों की मांग को ध्यान में रखते हुए किराए में वृद्धि का प्रस्ताव आरटीए के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News