12 के बच्चे की पत्थर से कुचलकर हत्या, परिजनों ने हत्या के पीछे बताई पारिवारिक रंजिश

Friday, May 13, 2022-03:59 PM (IST)

सिंगरौली (अनिल सिंह): एक 12 वर्षीय मासूम बच्चे की पत्थर से कुचल कर अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी। परिवार के लोगों ने पारिवारिक रंजिश की वजह से हत्या के होने की आशंका जताई हैं। मौके पर बैढन थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिंगरौली जिले के बैढन थाना क्षेत्र में आने वाले हर्रई पश्चिम गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब गांव के खेत में 12 साल के बच्चे का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। 

PunjabKesari

रंजिश की भेट चढ़ा मासूम  

ग्रामीण और बच्चे के परिजन भी मौके पर पहुंचे। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उनके मासूम बच्चे की हत्या किसने की होगी। सूचना के बाद मौके पर सिंगरौली एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा। पुलिस का कहना है कि परिवार के लोग पारिवारिक रंजिश की वजह से हत्या की आशंका जता रहे हैं। उसकी भी जांच की जाएगी। इसके साथ ही दूसरे पहलू पर भी जांच कर जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News