Indore News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अच्छे आचरण के चलते इंदौर जेल से रिहा हुए 15 कैदी

Thursday, Aug 15, 2024-03:04 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद 15 कैदियों को उनके आचरण के चलते रिहाई प्रदान की गई है, बता दे केंद्र और राज्य सरकार के यह आदेश हैं कि जो भी कैदी सजा के दौरान जेल के अंदर बंद रहेगा यदि उनके आचरण ठीक है तो उन्हें उनकी सजा कंप्लीट होने से पहले माफी दी जा सकती है और इसी के चलते इन कैदियों को आज रिहा किया गया है।  इंदौर की सेंट्रल जेल में कई कैदी बंद है तो वहीं 15 अगस्त,26 जनवरी ,अंबेडकर जयंती और 2 अक्टूबर को जिन कैदियों के आचरण ठीक रहते हैं उनको जेल से रिहाई मिलती है।

PunjabKesari
इसी क्रम में 15 अगस्त के उपलक्ष्य पर जेल में बंद 15 कैदियों को रिहाई प्रदान की गई है। बता दें जिन कैदियों को रिहाई प्रदान की गई है, वह जेल के अंदर हत्या जैसे गंभीर अपराध में सजा काट रहे थे और अपराध होने के बाद उन्हें जहां अपराध को लेकर पछतावा था तो वहीं उन्होंने जेल के अंदर सजा काटने के दौरान पश्चाताप भी किया और जेल के अंदर अपना आचरण ठीक रखा इसका नतीजा यह रहा कि उन्हें उनकी सजा पूरी होने से पहले रिहाई मिल गई है।

PunjabKesari
 वहीं जेल के अंदर रहते हुए कई कैदियों ने अलग-अलग तरह से काम भी किया, कुछ लोगों ने जेल के अंदर रहते हुए फर्नीचर की कारीगरी की तो किसी ने कटोरी चम्मच बर्तन बनाने का काम किया और इस माध्यम से जो  रुपए मिले वह रिहाई के दौरान इन कैदियों को दिए गए हैं, वहीं एक कैदी को तकरीबन 48 हजार रुपए मिले हैं उसने जेल के अंदर रहते हुए अलग-अलग तरह के फर्नीचर बनाए थे इसी के चलते उसे 48 हजार रुपए का पारिश्रम मिला


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News