जनता कर्फ्यू के दौरान चेकिंग में पकड़े 22 लाख 80 हजार रुपये, 3 युवक गिरफ्तार

4/29/2021 5:32:18 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर कनाडिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन से 23 लाख रुपए नगद की राशि पकड़ी है। पुलिस ने तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों होशंगाबाद से रुपए लेकर आ रहे थे फ़िलहाल इतनी बड़ी रकम लेकर कहां जा रहे थे इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। कनाड़िया पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है।

PunjabKesari

दरअसल, कनाडिया थाना क्षेत्र में बंगाली चौराहे पर जनता कर्फ्यू का आम आदमी से पालन करवाया जा रहा था वही चौराहे पर चेकिंग पॉइंट भी बना रखा था उसी दौरान एक चार पहिया वाहन से तीन युवक आते हुए दिखे उनकी कुछ बातें संदिग्ध दिखी जिसके चलते कार की भी तलाशी ली गई जिसमें पुलिस को एक बॉक्स नजर आया जब उसको खोला गया तो उसमें 23 लाख रुपए से अधिक की राशि नगद रखी हुई थी जब इस रकम का इन लोगों से पूछा गया तो किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए सिर्फ इतना बताया कि यह राशि होशंगाबाद  लेकर जा  रहे है लेबर को बाटना बता रहे है और सेठ ने एकाउंट में डाले थे। पकड़े गए आरोपियों में गजानन कुमावत व उसके साथी इंदौर निवासी बताए है इस पूरी कार्रवाई में आरक्षक मोनू  रघुवंशी रामभजन गुर्जर सत्येंद्र सिंह राठौर बलराम सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही। फिलहाल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News