सतना में बस और ट्रक की भिड़ंत में UP के 25 से ज्यादा मजदूर घायल

Sunday, May 17, 2020-01:19 PM (IST)

सतना (फिरोज बागी): मध्य प्रदेश के सतना जिले बड़ा  हादसा सामने आया है। जबलपुर से श्रमिकों को लेकर उत्तर प्रदेश जा रही बस सतना के अमरपाटन के नजदीक नेशनल हाइवे-30 पर खड़े ट्रक से टकरा गई।

PunjabKesari

इस दुर्घटना में बस के अगले हिस्से के जहां परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर सहित करीब 25 मजदूर घायल हुए हैं। घायलों में 8 महिलाएं और 5 बच्चे भी बताए जा रहे हैं। 2 महीने की एक घायल बच्ची को गोदी में लेकर आरक्षक अस्पताल पहुंचा।

PunjabKesari

दुर्घटना रविवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे की बताई जा रही है। मजदूरों ने बताया है कि ड्राइवर को नींद आ रही थी, लेकिन बस की रफ्तार तेज नहीं थी। इसलिए बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल में मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। शाम तक सभी को डिस्चार्ज कर दूसरी बस से इलाहाबाद भेजने के व्यवस्था करने की बात जिला प्रशासन ने कही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News