काले हिरण का मांस भोपाल से मुंबई ले जाते हुए तीन गिरफ्तार, महू वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
Tuesday, Dec 03, 2024-07:10 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर के महू वन विभाग तथा किशनगंज पुलिस के संयुक्त कार्रवाही में अवैध रूप से मांस का परिवहन करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसे भोपाल से लाकर मुंबई ले जाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, किशनगंज थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक इनोवा कार में अवैध रूप से मांस का परिवहन कर रहे हैं जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई तथा वन विभाग व किशनगंज पुलिस ने टोल नाके के पास उक्त वाहन को रोक जिसमें तीन आरोपी बैठे हुए थे। तीनों को गिरफ्तार कर मांस को जप्त कर लिया गया। आशंका है कि उक्त मास के काले हिरण का हो सकता है। अभी जांच के लिए लैब में भेजा गया है। उक्त मांस कहां से लाया गया तथा मुंबई में किसे देने जा रहे थे यह पूछताछ की जा रही है।
आरोपी जोहर हुसैन पिता इब्राहिम सलमान निवासी मुंबई, इम्तियाज पिता शकील निवासी अंधेरी मुंबई है। जिनको पुलिस ने वाहन सहित गिरफ़्तार किया है। वहीं इस मामले में आरोपियों से पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है।