हीरे बेचने की फिराक में घूम रहे थे तस्कर, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

Saturday, Jul 06, 2024-05:54 PM (IST)

गरियाबंद ( फारूक मेनन ) : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में साइबर क्राइम की टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। जहां हीरों की तस्करी करने की फिराक में घूम रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी हीरों को खपाने की फिराक में घूम रहे रहे थे जिन्हें साइबर टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 30 नग हीरे पकड़े गए हैं जिनकी कीमत 1 लाख 30 हजार आंकी गई है। नए कानून के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि तीन संदिग्ध व्यक्ति दो अलग-अलग मोटरसाइकिल में अपने पास बहुमूल्य हीरा रखकर ग्राम पटपरपाली से चरौदा की ओर निकले हैं। हीरा की अवैध रूप से परिवहन की सूचना तस्दीक पर समक्ष गवाहन एवं हमराज स्टाफ के घटना स्थल रवाना हुआ। ग्राम कंदागड़ी मोड़ पहुंच कर नाकाबंदी किया गया, कुछ देर के बाद मोटर साइकिल टीवीएस एवं मोटर साइकिल डीलक्स दो अलग-अलग मोटर साइकिल में तीन व्यक्ति आते दिखे। जिसे पुलिस द्वारा रोक कर पूछताछ करते हुए तीनों संदेही आरोपी की तलाशी लेने पर संदेही चंद्रशेखर ठाकुर के कब्जे से 30 छोटे-बड़े चमकीले बहुमूल्य खनिज पदार्थ हीरा मिला। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 21(4) माइनिंग एक्ट का पाए जाने से थाना छुरा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में शनिवार को जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी चंद्रशेखर ठाकुर पिता स्वर्गीय दिकसन ठाकुर उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम मोंगरा थाना छुरा, जिला गरियाबंद, आनंद मरकाम (35) पिता स्वर्गीय दलसाय मरकाम निवासी बड़े घोटपानी थाना छुरा जिला गरियाबंद तथा सदाराम ओटी पिता स्वर्गीय नकुल राम ओटी उम्र 43 वर्ष निवासी घोटपानी थाना छुआ जिला गरियाबंद को जेल भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News