कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में 3 साल के मासूम की मौत, पं प्रदीप मिश्रा ने रुद्राक्ष वितरण पर लगाई रोक

Friday, Feb 17, 2023-07:49 PM (IST)

सीहोर(धर्मेंद्र राय): सीहोर के ग्राम चितावलिया हेमा में बने कुबेरेश्वर धाम में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की रुद्राक्ष महोत्सव शिवपुराण कथा में 3 साल के मासूम की मौत हो गई। मासूम अपनी माता पिता के साथ महाराष्ट्र के जलगांव से आया था। कथा में जाते समय मासूम की तबियत खराब हुई थी।

PunjabKesari

रुद्राक्ष वितरण समारोह पर लगी रोक

वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि भक्तों को विश्वास है कल शिवरात्रि पर पूरे देश में महाकाल के भक्तों का विश्वास देखने को मिलेगा। रुद्राक्ष वितरण की व्यवस्था शीघ्र ही शुरू करेंगे। थोड़ी सी व्यवस्था ठीक होने पर रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा।

PunjabKesari

कईयों के रिश्तेदार हुए लापता...

कुबेश्वर धाम में 16 से 22 फरवरी तक होने वाले रुद्राक्ष मोहत्सव में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से व्यवस्था गड़बड़ा गई और भारी भीड़ के चलते कई श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछुड़ गए हैं जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। ऐसे ही तकरीबन आधा दर्जन से अधिक श्रद्धलु अपनों की तलाश में जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रसाशन से लापता हुई परिजनों के फोटो दिखाकर जानकारी ले रहे हैं कि इनमें से कोई अस्पताल में भर्ती तो नहीं है। इन लोगों की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है ये लोग खुद ही लापता परिजनों की तलाश कर रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि कुबरेश्वर धाम में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की रुद्राक्ष महोत्सव शिवपुराण देशभर से 10 लाख से अधिक भक्तगण पहुंचे। इस वजह से पिछले कल सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई थी मोबाइल नेटवर्क भी जाम हो गए थे। इंदौर भोपाल हाईवे भी जाम हो गया था। हालांकि भक्त गणों को कल हुई परेशानी को देखते हुए आज जिला प्रशासन एवं समिति द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जगह-जगह पानी के पंडाल लगाए गए एवं लोगों को लाने ले जाने के लिए भी गाड़ियों की व्यवस्था की गई। बहुत से भक्तों का कहना है कि कल की अपेक्षा आज व्यवस्थाएं सही है कल तो हमें पीने के लिए पानी भी नहीं मिल रहा था लेकिन आज सारी व्यवस्था हो रही है। आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर लाखों की संख्या में भीड़ आने और जाने के लिए अभी भी इकट्ठा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News