इंदौर में अवैध हथियारों की बड़ी खेप के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

12/18/2019 10:30:12 AM

इंदौर(अभिषेक मेहरा): इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी लंबे समय से गुना बड़वानी से हथियार लाकर इंदौर में हथियारों की तस्करी कर रहे है। पकड़े गए आरोपियों से दस देसी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि, इंदौर में बड़े पैमाने पर हथियारों की तस्करी हो रही है। जिसके चलते क्राइम ब्रांच ऐसे तस्करों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी पहुंचा रही है। इसी बीच क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़वानी जिले का रहने वाला तूफान सिंह सिकलीगरों के डेरे से अवैध हथियारों की खेप लेकर इंदौर देने आ रहा है। सूचना के आधार पर राउ पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर तूफानसिंह को धरदबोच लिया। तलाशी में उसके पास से तीन अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए। वहीं इसकी निशानदेही पर इसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी सात पिस्टल बरामद की गई।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News