हाईवा ने पहले बाइक सवारों को मारी टक्कर फिर रिल्स बना रहे युवकों को कुचला, 4 की मौत
Tuesday, Jun 13, 2023-12:01 PM (IST)

बिलासपुर (इमरान मल्लिक): अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चैतमा के पास हुए जबरदस्त सड़क हादसे में चार नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। सड़क निर्माण के काम में लगी दिलीप बिल्डकॉन नामक कंपनी की तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने पहले बाइक सवार दो नाबालिगों को ठोकर मारी फिर सड़क किनारे रील्स बना रहे दो नाबालिग लड़कों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। कंपनी की तरफ से तत्काल आकस्मिक सहायता राशि दी गई जिसके बाद लोगों का प्रदर्शन समाप्त हुआ।
कोरबा जिले में सड़क हादसों के दौरान लोगों के काल कल्वित होने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। एक बार फिर से पाली थानांतर्गत बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चैतमा के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार नाबालिगों की मौत हो गई। हादसा बीती रात को हुआ। बताया जा रहा है,कि सड़क निर्माण के काम में लगी दिलीप बिल्डकॉन नामक कंपनी की तेज रफ्तार हाईवा ने पहले तो बाइक सवार दो नाबालिगों को ठोकर मारी फिर सड़क किनारे मोबाईल से रील्स बना रहे दो नाबालिग लड़कों को कुचल दिया जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों मृतक ग्राम चैतमा के कुम्हार पारा के निवासी थे।
इस हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने चक्काजाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक ग्रामीण मौके पर जमे रहे जिससे मुख्य मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस और कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिवार को आकस्मिक सहायता राशि प्रदान की तब जाकर लोग शांत हुए और चक्काजाम को समाप्त किया। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शवों को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है।