प्रदेश में अब तक कुल 4 लाख लीटर शराब व 8 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त, आयोग परेशान

11/25/2018 12:42:50 PM

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते प्रशासन सख्त है। जिसको लेकर आबकारी विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से अभी तक प्रदेश में चार लाख लीटर अवैध शराब जब्त हो चुकी हैं। यह पिछले चुनाव की तुलना में पौने दो लाख लीटर अधिक है। वहीं आठ करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी भी जब्त हो चुकी है। इसको लेकर चुनाव आयोग भी परेशान है। 

PunjabKesari

राजधानी भोपाल की सभी सात विधानसभा सीटों में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 3 लाख 78 हजार 900 रुपए की शराब जब्त हो चुकी है। इस दौरान कुल 505 जगहों पर छापेमारी की गई जिसमें 820 एफआईआर हुई हैं और 611 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 5980 किलो महुआ, लहान जब्त किया गया और चार वाहन भी जब्त किए गए। 

भोपाल में आबकारी विभाग की कार्रवाई....

 कार्रवाई  संख्या
पकड़ी गई शराब की कीमत 3,78,900 रुपए
छापामारी            505 जगहों पर
दर्ज FIR             820
गिरफ्तार आरोपी 611
जब्त महुआ-लहान 5980 किलो


वहीं सबसे ज्यादा 402 लीटर शराब हुजूर विधानसभा से जब्त की गई। सबसे ज़्यादा छापेमारी की कार्रवाई नरेला विधानसभा में 134 बार की गई, सबसे ज्यादा 184 एफआईआर गोविंदपुरा विधानसभा में की गई, दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 149 आरोपी नरेला विधानसभा में गिरफ्तार हुए। 

सबसे ज्यादा कार्रवाई कहां ? 

        कार्रवाई             जगह का नाम  कितनी बार
छापामारी नरेला 134 बार
शराब जब्त हुजुर विधानसभा 402 लीटर
दर्ज FIR गोविंदपुरा 184
गिरफ्तार आरोपी नरेला 149

इसको लेकर आयोग ने आशंका जताई है कि, बाकी बचे समय में अवैध शराब और नकदी के प्रवाह पर अंकुश लगाया जाएगा। अवैध शराब लेकर ट्रक कहां से आ रहा है, यह पता करना जरूरी है। इसी तरह नकदी आखिर आई कहां से, इसकी तहकीकात भी होनी चाहिए। इस दिशा में कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को निर्देश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News