चंद पलों में विस्फोट से गिराई 4 मंजिला अवैध इमारत

1/17/2020 3:46:28 PM

इंदौर: इंदौर में अवैध निर्माण पर नगर निगम द्वारा हो रही कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। इसके तहत शुक्रवार को न्याय नगर एक्सटेंशन में एक 4 मंजिला बिंल्डिंग को महज कुछ ही लम्हों में गिरा दिया। यह मकान सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाया गया था। नगर निगम के अमले ने जाने माने बलास्ट एक्सपर्ट शरद सरवटे की मदद से विस्फोट की मदद से महज 10 सेकंड में जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान स्थानिय लोगों के विरोध की आशंका के चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

PunjabKesari

इंदौर नगर निगम में अपर आय़ुक्त संदीप सोनी के अनुसार, सरकारी जमीन पर बिल्डिंग का अवैध निर्माण किया गया था। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के मालिक को पहले नोटिस दिया गया था। बिल्डिंग के कागजों की जांच में पाया गया कि इसका निर्माण अवैध तरीके से हुआ था।

PunjabKesari


वहीं बिल्डिंग के मालिक बाबूलाल गौर का कहना है कि यह जमीन तीन चार पहले ली थी और जमीन और बिल्डिंग का प्रापर्टी टैक्स भी मैं लगातार जमा कर रहा था। उन्होंने बताया कि मैं खेत की जमीन खरीदी थी, जिस पर निर्माण किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News