बैंक ऑफ इंडिया में कस्टमर के 40 हजार रु. चुराकर रफ्फू चक्कर हुई तीन महिलाएं, घटना CCTV में कैद

Friday, Aug 25, 2023-10:52 AM (IST)

खरगोन/बडवाह (वाजिद खान) : मध्यप्रदेश के बड़वाह नर्मदा रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में तीन महिलाओं ने सूरज मार्केट में कियोस्क सेंटर चलाने वाले महेश भालेकर के बैग में रखे 40 हजार रुपए पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गई। तीनों महिलाओं की करतूत बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

PunjabKesari

कियोस्क सेंटर के महेश भालेकर ने बताया कि मैंने बैंक आफ इंडिया शाखा बड़वाह से 70 हजार रुपए की राशि निकाल कर बैग में रखी थी व बैग को पीछे टांग लिया व बैंक में अधिकारियों से बात करने लगा। इसी दौरान मेरे पीछे मौजूद तीनों महिलाओं ने पीछे से बैग में रखे 70 हजार रुपए की राशि में से 100 के नोट की 4 गड्डी कुल 40 हजार रूपए की राशि निकाल कर फरार हो गई। घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तीनों महिलाए बैंक से बाहर निकलकर सामने खड़ी एक यात्री बस से सनावद की ओर जाने की आशंका लग रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News