BJP नेता का बड़ा आरोप, बोले- ''कांग्रेस के नक्सलियों से हैं संबंध''

Sunday, Jan 20, 2019-04:52 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने  जबलपुर में कहा कि, 'कांग्रेस के नक्सलियों के साथ संबंध हैं। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं'। राकेश सिंह के बयान से ठीक एक दिन पहले ही कमलनाथ कैबिनेट के मंत्री गोविंद सिंह ने RSS और बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वो गुंडे बदमाशों औऱ हिस्ट्रीशीटर को गोली और बम लगाने की ट्रेनिंग देती है।
 

PunjabKesari

 

राकेश सिंह ने आगे कहा कि, प्रदेश में नक्सली गतिविधियां बढ़ने पर कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही नक्सली सक्रिय हो गए हैं। इससे ज़ाहिर होता है कि कांग्रेस के नक्सलियों से संबंध हैं. 15 साल बीजेपी सरकार रहते नक्सली पर लगाम लगी रही। शासन-प्रशासन भी नक्सलियों के होने की बात मान रहा है। कांग्रेस, नक्सलियों का राजनीतिक इस्तेमाल करती है। राकेश सिंह के बयान पर कमलनाथ सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा 'पहले बीजेपी अपने 15 साल का कार्यकाल देखे. बीते वर्षों में केंद्र सरकार ने नक्सलियों को रोकने के लिए कदम नहीं उठाएं'।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News