60 हजार के इनामी आरोपी सहित 3 बदमाश पुलिस एनकांउटर में घायल

Monday, Jan 06, 2020-01:51 PM (IST)

उज्जैन(विवेक तिवारी): उज्जैन पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधी कितना ही शातिर और चालाक क्यों न हो लेकिन कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता। रविवार की रात पुलिस ने पिछले दिनों रहवासी क्षैत्र में गोली चलाकर आतंक फैलाने वाले 60 हज़ार रुपए के इनामी बदमाश और उसके साथियों को गिरफ्तार किया। पुलिस मुठभेड़ में घायल तीनों बदमाशों को गम्भीर अवस्था में इलाज के लिए इंदौर भेजा गया।

PunjabKesari

उज्जैन पुलिस को सूचना मिली थी कि 1 जनवरी को नीलगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर में डायल 100 पर पथराव और गोलीबारी करने वाले आरोपी चिंतामन जवासिया रोड़ पर धरम बड़ला के आस पास कहीं छुपे हुए हैं। जिसके बाद उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के निर्देश और एडिशनल एस पी क्राइम प्रमोद सोनकर के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी की।

PunjabKesari
पुलिस ने तीनों आरोपियों नितेश उर्फ काऊ, सोहन पटेल और करण उर्फ कालू को देर रात सिविल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें इंदौर रैफर किया गया। तीनों बदमाशों पर उज्जैन के अलग-अलग थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने इन पर 60 हज़ार का इनाम भी घोषित किया था। गौरतलब है कि इसके पहले भी उज्जैन पुलिस बीते साल जुलाई में रौनक गुर्जर गैंग के साथ मुठभेड़ कर चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News