ग्वालियर में व्यवसायी सेे लूटे 60 हजार रुपए, 3 की तलाश में जुटी पुलिस
Tuesday, Oct 18, 2022-05:59 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): बर्थ-डे पार्टी में भुगतान वसूलने पहुंचे व्यवसायी से 60 हजार रुपए लूट का मामला सामने आया है। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि पंचवटी वस्त्र नगर निवासी 62 वर्षीय गोपाल गोयल लकड़ी का व्यवसाय करते हैं।
2 दिन पहले एक पार्टी रिकवरी करने के लिए गोविंदपुरी आए थे। यहां टेस्ट ऑफ पंजाब रेस्टोरेंट में पेमेंट लेने के बाद, जब बर्थडे पार्टी से वे निकले, तो 4 युवकों ने उनसे झगड़ा करना शुरू कर दिया। बाद में उनसे 60 हजार भी छीन लिए। ऐसे में पीड़ित द्वारा तुरंत यूनिवर्सिटी थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। 3 अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।