इंदौर में फूटा कोरोना बम, एक ही दिन में 682 लोग निकले पॉजिटिव

Friday, Apr 02, 2021-11:14 AM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपना रौद्र रुप दिखा रहा है। इंदौर में गुरुवार को कोरोना बम फूटा जहां पॉजिटिव मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया। कोरोना बुलेटिन के अनुसार, जांच के लिए कुल 936418 लोगों के सैंपल भेजे गए जिनमें से 682 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई वहीं मृत्यु दर 965 रही। जबकि 3558 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 70991 हो गई है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान मध्यप्रदेश में इंदौर कोरोना हॉटस्पॉट जिला बन गया था। इसलिए अबकी बार कोरोना की वापसी के साथ ही इससे निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसलिए मास्क, संडे लॉकडाउन एवं धार्मिक स्थानों पर लोगों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं बिना मास्क घूमने वालों की गिरफ्तारी शुरु कर दी है। गुरुवार को इसके तहत पहली कार्रवाई की गई और खजराना थाना क्षेत्र में बिना मास्क घूमने वाले 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार करके अस्थाई जेल भेजा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News