इंदौर में फूटा कोरोना बम, एक ही दिन में 682 लोग निकले पॉजिटिव
4/2/2021 11:14:12 AM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपना रौद्र रुप दिखा रहा है। इंदौर में गुरुवार को कोरोना बम फूटा जहां पॉजिटिव मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया। कोरोना बुलेटिन के अनुसार, जांच के लिए कुल 936418 लोगों के सैंपल भेजे गए जिनमें से 682 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई वहीं मृत्यु दर 965 रही। जबकि 3558 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 70991 हो गई है।
आपको बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान मध्यप्रदेश में इंदौर कोरोना हॉटस्पॉट जिला बन गया था। इसलिए अबकी बार कोरोना की वापसी के साथ ही इससे निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसलिए मास्क, संडे लॉकडाउन एवं धार्मिक स्थानों पर लोगों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं बिना मास्क घूमने वालों की गिरफ्तारी शुरु कर दी है। गुरुवार को इसके तहत पहली कार्रवाई की गई और खजराना थाना क्षेत्र में बिना मास्क घूमने वाले 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार करके अस्थाई जेल भेजा गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी सभाओं से बचें: केंद्र ने राज्यों से कहा

Recommended News

ब्यास नदी उफान पर, पंडोह डैम के पांचों गेट खोले

सारण जहरीली शराबकांड में मुख्य आरोपी रामानंद मांझी सहित 4 लोग गिरफ्तार, शराब पीने से 11 लोगों की गई थी जान

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा: डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी डबल डेकर बस, 3 दर्जन यात्री घायल

नोएडा में फिर बेकाबू हो रहा कोरोना! लगातार बढ़ रहे केस, एक दिन में संक्रमण के 200 नए मामले आए सामने