इंदौर में पीएम आवास योजना के नाम पर 7 लोगों के साथ हुई लाखों रुपए की धोखाधड़ी, क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज
Sunday, Aug 11, 2024-08:34 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): पीएम आवास योजना पीएम किसान निधि योजना के नाम पर लोगों से साइबर फ्रॉड होने की काफी शिकायत सामने आ रही हैं। हाल ही में 7 लोगों के साथ इस योजनाओं के नाम पर लाखों रुपए ठगने के मामले में पीड़ितो ने इस की शिकायत क्राइम ब्रांच में की है।एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित साइबर सेल के पास हाल ही में ऐसी 7 शिकायत आई हैं, कि वाट्सएप के ग्रुप पर इन दिनों में एक मैसेज आ रहे है, जिस मे पीएम आवास योजना, पीएम किसान निधि योजना का लाभ लेने की जानकारी वाले मैसेज चल रहे है।
इसमें एक एपीके फाइल भी होती है। इस पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलता है। जिसमे नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की जानकारी मांगी जाती है। इसके बाद किसी नंबर से फोन कर बताया जाता है कि आपने पीएम योजना के लिए अप्लाई किया है। आपके खाते में योजना का पैसा आ गया है। पीड़ित द्वारा मना करने पर खाता चेक करने के बहाने यूपीआई एप को खुलवाया जाता है।
फिर इस तरह से खाते से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए पैसे ट्रांसफर कर लिए जाते हैं और पीड़ित को धोखाधड़ी का शिकार बनाते हुए अकाउंट से रुपए ले लिए जाते हैं इसके तहत क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी भी जारी की है कि ऐसा अगर किसी के साथ हो तो उस लिंक को न खोलें।