7 साल के बच्चे पर ईंट से हमला, खौफनाक सीसीटीवी वायरल, आरोपी गिरफ्तार

Tuesday, Aug 20, 2024-02:50 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सोमवार को साइकिल चला रहे 7 साल के बच्चे ग्रंथ यादव पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने ईट से हमले का मामला सामने आया था। वही इस घटना में बच्चा घायल भी हुआ था। जिसका सीसीटीवी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

पूरी घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की है। जहां ग्रंथ यादव अपने घर के बाहर अपने दोस्त के साथ साइकिल चला रहा था, उसी दौरान मानसिक रूप से विक्षित युवक सन्नी ने ईंट से हमला कर ग्रंथ को घायल कर दिया। गनीमत रही कि आरोपी द्वारा मारी गई ईंट बच्चे के सिर पर ना लगते ही उसके पीठ पर लगी थी, जिसके कारण उसे ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई।

डीसीपी विनोद मीना ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और दो साल से उसका मेंटल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था और कुछ दिनों पहले ही हॉस्पिटल से भाग कर क्षेत्र में आया था। साथ ही आरोपी बच्चे ग्रंथ के घर के सामने ही रहता है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News