आलू चाट खाने से 70 लोग बीमार, एक की हालत गंभीर

Tuesday, Jan 18, 2022-09:54 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में आलू चाट खाने से मोहना क्षेत्र में 70 से ज्यादा बीमार हो गए। एक साथ इतने लोगों के बीमार होने से मोहना क्षेत्र के उम्मेदगढ़ औऱ सेखरा गांव में हड़कंप मच गया। बीमारों में बच्चे महिला और पुरुष शामिल है। सभी को मोहना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि दोनों गांव के 100 से ज्यादा लोगों ने कल रात एक कार्यक्रम में आलू चाट खाई थी। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। सभी को मोहना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। वहीं एक बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। CMHO ऑफिस से स्वास्थ्य विभाग की टीम मौका मुआयना करने मोहना पहुंची है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News