शिवपुरी के रिसोर्ट में मिला 8 फीट लंबा अजगर, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू
Thursday, Oct 17, 2024-06:30 PM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले अटल सागर बांध के पास बने डीपीटी के नरवर रिसोर्ट में गार्डन में गुरुवार को एक 8 फीट लंबा अजगर निकला, जिस से यहां पर मौजूद टूरिस्ट में दहशत फैल गई रिसोर्ट के कर्मचारियों ने सर्पमित्र सलमान पठान को इसकी सूचना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अटल सागर बांध के पास टूरिस्ट के लिए एमपीटी ने नरवर रिसोर्ट बनाया है।
यहां पर इस रिसोर्ट को वेंडर द्वारा संचालित किया जाता है। टूरिस्ट यहां पर घूमने पहुंचे थे, गुरुवार की दोपहर को रिसोर्ट में 8 फीट लंबा अजगर टूरिस्ट ने देखा इसके बाद सर्प मित्र सलमान पठान ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया। स्नेक कैचर ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है।