जबलपुर में ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, 9 साल की बच्ची ने तोड़ा दम

Monday, Oct 14, 2024-02:51 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नागपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, आपको बता दें कि इस हादसे में 9 साल की बच्ची की मौत हो गई है माता-पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है ,यह घटना पनागर थाना क्षेत्र की है पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घंसौर गांव के रहने वाले दंपत्ति अपने 9 साल की बच्ची के साथ सोमवार को बाइक से सिहोरा जा रहे थे।

PunjabKesari तभी पनागर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से तीनों सड़क पर गिर गए, जिसके चलते बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इस घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस को दी और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News