भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या, कार सवार हमलावरों ने कुल्हाड़ी और चाकू से किया हमला

Tuesday, Dec 23, 2025-01:56 PM (IST)

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के कारखाना मोहल्ला निवासी भाजपा नेता (जनपद सदस्य) और ठेकेदार अक्षय गर्ग की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी है।

पुलिस के अनुसार, घटना आज सुबह लगभग नौ से 10 बजे के बीच की है। अक्षय गर्ग जब आज केशलपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे, तब काले रंग की एक कार में सवार होकर आए तीन नकाबपोश हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद गर्ग को लहूलुहान हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद अस्पताल के बाहर परिजनों और समर्थकों की भीड़ जमा हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कटघोरा थाना के प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात हैं। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तथा उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमलावरों की तलाश में नाकेबंदी कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि हमलावर कौन थे और हत्या का मकसद क्या था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News