छतरपुर में जमीन के विवाद को लेकर किसान के साथ मारपीट, पीड़ित पहुंचा एसपी ऑफिस

Monday, Dec 02, 2024-11:02 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): सोमवार की दोपहर एक पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है। शिकायत करने आये व्यक्ति ने बताया कि उसका गांव के लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है जिसके चलते गांव के कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी, जब इसकी शिकायत थाने में करने पहुंचे तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की है। नाराज व्यक्ति ने एसपी कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है और सही जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार राजकुमार पिता मकुन्दी लोधी निवासी ग्राम रिछारा का रहने वाला है। जो खेती किसानी का काम करके जीवन यापन करता है। रविवार की रात 8 बजे घर से खाना खाकर वापस खेत पर रखवाली करने जा रहा था तभी गांव के बाहर रास्ते में गांव का एक मंगल लोधी मिला जिसने जमीनी विवाद के चलते रास्ते में रोककर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लाठी डंडे से उसकी मारपीट कर दी।

राजकुमार के पिता मकुंदी लोधी को जानकारी लगी और वह बचाने के लिए पहुंचे तभी जोरावल, करन, लक्ष्मण तीनों हाथ में डंडे लेकर आए और तीनों ने मिलकर मकुन्दी के साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद कई बार घटना की जानकारी देने के लिए हंड्रेड डायल को कॉल किया गया लेकिन कॉल नहीं लगा तो परिवार के लोग रिपोर्ट करने के लिए रात 9 बजे भगवां थाने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने राजकुमार और मकुन्दी की न तो एमएलसी कराई और न ही रिपोर्ट लिखी, इसके बाद फरियादी ने एसपी को शिकायती आवेदन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News