इंदौर के महू में बम धमाका, सेना की फायरिंग रेंज में बकरी चार रहे युवक की दर्दनाक मौत

Monday, Aug 11, 2025-05:14 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के पास महू के सैन्य क्षेत्र स्थित हेमा रेंज में फिर हादसा हुआ है। पास के गांव का निवासी शरीफ नामक युवक जंगलो में बकरी चराने गया था। उसी दौरान सेना का बम फट गया और एक 35, वर्षीय युवक शरीफ की मौत हो गई। बम की आवाज सुनकर मृतक के मामा मौके पर पहुंचा और अपने साथियो की मदद से घायल को शासकीय अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

PunjabKesariघटना रविवार शाम किशनगंज पुलिस थाना क्षेत्र के हेमा रेंज की है। जानकारी के अनुसार हेमा रेंज में सेना द्वारा युद्ध का अभ्यास किया जाता है। वहीं पास के गांव में रहने वाले लोग अक्सर सेना के अफसरों की नजरों से बचकर हेमा रेंज जाते है। सेना द्वारा बड़े - बड़े चेतावनी बोर्ड लगा रखे हैं।

मौखिक तौर पर भी काई बार समझाइश दी जाती है। लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण अपनी गाय और बकरी चराने जंगलो में जाते है यह युवक भी जंगल में बकरी चराने गया था और बम के धमाके के बाद युवक की दर्दनाक मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News