छिंदवाड़ा में मामूली बात पर चला चाकू ,एक युवक की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

Sunday, Mar 09, 2025-01:07 PM (IST)

छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सिंगोड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम जमुनिया में बीती रात चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई।  एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। जानकारी में अमरवाड़ा एसडीओपी रविंद्र मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे ग्राम जमुनिया में बड़ा देव की स्थापना कार्यक्रम में शामिल होने मोहित पिता बबलू उइके निवासी सुकलूढाना पहुंचा था। इस दौरान गांव के ही एक युवक ने उसके गले में हाथ रख दिया। 

जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान आदर्श उइके एवं उसका भाई गुलशन उइके वहां पहुँचे। मोहित और आदर्श के बीच विवाद शुरू हो गया। अचानक ही आदर्श ने मोहित पर चाकू से वार कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे गांव के ही नरेंद्र उइके पर भी युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। 

PunjabKesariघायल मोहित उइके एवं नरेंद्र उइके को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां मोहित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। वहीं घायल नरेंद्र उइके को नागपुर रैफर किया गया है। जबकि पुलिस ने आरोपी गुलशन को हिरासत में ले लिया है। एक आरोपी की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News